Top 5 Greeting and Meeting tips in Hindi


 अक्सर जब आप किसी इंसान में पहली बार मिलते हैं तो वह इंसान आपको इतना पसंद आ जाता है, और कोई कोई इंसान को देखकर  ही मूड खराब हो जाता है,  ऐसा क्यों होता है ?  ऐसा होता है  Greet and Meet की वजह से , यहां पर  Greeting and Meeting का अर्थ है आप किसी व्यक्ति से किस तरह मिलते हैं और किस तरह से उनका अभिवादन करते हैं ,  हमारी भारतीय संस्कृति में सिखाया है कि अपने से बड़ों का आदर करिए और छोटों को प्यार दीजिए , यहां पर कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप खुद को Greeting and Meeting नििपुण बना पायेंगे 








How to Greet and Meet People in Hindi



1 - Hello / Hi / Good morning/Good evening

 आप किसी व्यक्ति से मिलते समय आदर सूचक वाक्य की तरह इनका प्रयोग करें. अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने आप को किस तरह से  इंट्रोड्यूस करें Introduce yourself इस लिंक पर क्लिक करके आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं . ....



2 - Gestures ( संकेत) 

 जब बात Greet and Meet की आती है तो आपकी Body language  एक महत्वपूर्ण पहलू बन जाती है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शोध में यह सिद्ध हुआ था कि communication skill ,   में body language  55% बहुत बड़ी भूमिका निभाती है तो हमें किसी से भी बात करते समय यह ध्यान रखना होगा कि जब हम किसी सेेेेेेेेे बातचीत कर रहे हो ,  तब हमारी बॉडी के द्वारा ऐसा कोई संकेत ना जाए जिससे सामने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क में हमारी  नकारात्मक छवि बन जाए  .....



  • a - Bend a bit - जब भी आप से कोई बड़ा व्यक्ति जिसकी आप रिस्पेक्ट करते हो तो आप  तो आप अपना सर हल्के से झुका कर उसका  अभिवादन कर सकते है अगर कोई आपसे इस तरह से अपना सर झुका कर अभिवादन करता है तो आप भी उसके उत्तर में अपने सर झुकाकर अभिवादन से कर कर सकते हैं ।


  • b - Nod - यहां पर nod का मतलब होता है अपने सर को सहमति या असहमति में हिलाना ,  अक्सर हम सभी क्या गलती करते हैं जब भी कोई व्यक्ति हमसे अपनी बातें बता रहा होते है तो हम उसे हां बोल कर तो सहमति प्रदान कर रहे होते हैं , परंतु अपने सर को दाएं से बाएं की ओर  हिलाकर असहमति का संकेत दे रहे होते हैं तो अब से आप भी जब भी किसी व्यक्ति से बात करें तो इस पॉइंट का ख्याल रखिएगा ..... ।


  • c - Smile -  किसी ने क्या खूब कहा है  की फोटो खिंचवाते हुए हंसते हुए इतने  सुंदर लगते हैं , अगर आप जिंदगी भर ऐसे चेहरे पर मुस्कान रखे तो कितने सुंदर लगेंगे .  आपकी एक मुस्कुराहट किसी के दिन बना सकती हैं इसलिए जब भी किसी व्यक्ति से मिले तो मुस्कुरा कर उससे मिले ।
 

  • d - Eye contact -   सामने वाले व्यक्ति से बातें करते समय जब आप इधर उधर देखते हैं यह  संकेत जाता है आप  उसकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं  है ,  बातें करते समय आंखों से आंखें  मिलाकर   बातें करिए लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है  आपको उसको   घूरना नहीं है  आप यहां पर 70/30  का फार्मूला अपना सकते हैं आपको 70 परसेंट उसको देखना है और 30 परसेंट इग्नोर कर सकते हैं।

Body language के बारे में ज्यादा जानने के लिए Best body language क्लिक करें ....

3 -   Handshake🤝 / नमस्ते / Touch feet

यहां पर अगर सामने वाला व्यक्ति आपका दोस्त है ,आपकी हम उम्र है तो आप उससे हैंडसेक कर सकते हैं आपका हैंडसेक ना ज्यादा ढीला होना चाहिए ना ज्यादा टाइट होना चाहिए ,
 अगर सामने वाले व्यक्ति कोई बड़ा  बुजुर्ग हो या आपके परिवार रिश्तेदार तो आप पैर भी छू सकते हो ,नमस्ते भी कर सकते हैं ।


4 - Hug ( गले मिलना ) 

आप गले तभी मिले जब  सामने वाला व्यक्ति आपसे  ज्यादा क्लोज हो गले मिलते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आपके शरीर से दुर्गंध और पसीना ना आ रहा हो ।
 

5 - Appreciation ( प्रशंसा ) 

 हम सभी को  अपनी प्रशंसा सुनना पसंद होता है आप किसी भी व्यक्ति को उसकी प्रशंसा करके खुश कर सकते हैं परंतु यह सच्ची होनी चाहिए जब भी   किसी की प्रशंसा करें  अब याद रखें उसे कभी यह मत कहना आप बहुत अच्छे लग रहे हैं आप उसे उसकी स्पेसिफिक चीज के लिए बताइए जी आपका क्या अच्छा लग रहा है जैसे आज आपके हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लग रही है ,  आपकी वॉच कमाल है ..





 इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करके आप अपनी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकते हैं जिससे लोग आपको पसंद किए बिना रह नहीं सकते... अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट और शेयर करके फीडबैक दें ।

अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें? How to introduce Yourself ?

प्रतिदिन हम कई ऐसे लोगों से मिलते है जिन से हम पहली बार मिल रहे होतें है, इस स्थिति में हम उस व्यक्ति से बातचीत की शुरूवात अपना self introduction देकर करते हैं , इसके बाद हमारी बातचीत आगे जाती है , और इसी प्रकार हम नए दोस्त बनाते है ,अपना परिचय देना एक ऐसा विषय है जिसका उपयोग पूरी जिंदगी में होने वाला है ,कभी आपको इंटरव्यू में, और कभी ट्रेन यात्रा के दौरान तो कभी पब्लिक प्लेस में तो कभी एयरपोर्ट में , आपको अपना परिचय देना पड़ सकता है , यह एक ऐसा विषय है जिसकी जरूरत कहीं भी और कभी भी पड़ सकती है , क्या आप चाहते हैं कि लोग आपको पहली मुलाकात में ही पसंद करने लगें ,लोग आपसे इंप्रेस हो जाए ? अगर जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ,  इंट्रोडक्शन का मतलब केवल नाम और अपना एड्रेस बताना नहीं है आप अपने बारे में बहुत कुछ बता सकतें हैं और लोगों को अपनी personality से attract कर सकते हैं और शानदार introduction देकर इंप्रेस भी |



{How to introduce yourself in a bettar way}







 What is introduction ? 


Introduction का हिंदी अर्थ है अपना परिचय देनाआप परिचय देने के दौरान आप अपने बारे में जानकारी देते हैं जैसे कि आपका नाम ,आपका जन्म स्थान ,आपका पेशा ,और भी बहुत सी चीजें ; अब यह महत्वपूर्ण है कि आप अपना  इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं , वो कहते हैं ना  first impression is last impression  जब आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं  तो यह महत्वपूर्ण होता है कि आप उस व्यक्ति  से किस तरह से मिल रहे हैं , किसी से मिलने पर Greet and meet  बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं  , तो चलिए बात करते हैं..... जिस प्रकार से आप अपना इंट्रोडक्शन देते हैं वह यह तय करता है कि आपका इंप्रेशन कैसा बनेगा सामने वाले व्यक्ति के साथ , personality development में communication skill  की एक बहुत बड़ी भूमिका है, आखिर महत्वपूर्ण होता है कि आप अनजान व्यक्ति के सामने किस तरह से बात करते हैं और किस तरह से खुद को प्रस्तुत करते हैं , यह तय करेेगा आपका इम्प्रैशन कैसा जाएगा ।



Types of introduction 

 
 अब अपने आप को  introduce करने के दो तरीके हैं  ...... 

1 - casual ( अनौपचारिक ) 

2- Formal ( औपचारिक  ) 


   

casual  Introduction -  यह एक अनौपचारिक इंट्रोडक्शन है,  इसमें आप 30 सेकंड के अंदर खुद को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं यह इंट्रोडक्शन का शार्ट तरीका होता है, इसका प्रयोग आप अपने मित्रों के साथ या ऐसे व्यक्तियों के साथ कर सकते हैं जिनसे आपका व्यवहार दोस्ताना के रूप में हो या फिर इस तरीके का प्रयोग आप समय की कमी रहते हुए कर सकते हैं  ।


 शुरुआत करें

आप अपने परिचय की शुरुआत ओपनर सेंटेंस जैसे Hello / Hi /Good morning  जैसे शब्दों से शुरुआत करें यहां पर एक महत्वपूर्ण पहलू है कि अगर सामने वाले व्यक्ति आपसे हेलो बोलता है तो आपको इसका उत्तर हाय hi में दे है और इसी प्रकार अगर वह व्यक्ति आपसे हाय कहकर आपका अभिवादन करता है तो आपको हेलो कह कर उसका अभिवादन कर सकतें है ,इसके बाद आप अपनी बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं ।


  आपका नाम


आपने हाय हेलो बोल कर परिचय की शुरुआत  कर दी , अब आप  अपना नाम बताइए , नाम बताने के भी कई तरीके है जैसे -
  • My name  is....mohan vadra
  • I am ....mohan vadra
  • This is.......mohan vadra

 लेकिन हमें अपना नाम बताते समय  I am.............      का प्रयोग करना है यह तरीका ज्यादा शक्तिशाली  छाप छोड़ता है यह ज्यादा पावर फुल प्रतीत होता है इससे झलकता है कि आप कुछ है , अक्सर यहां पर बहुत से लोग गलती करते हैं अपना पूरा नाम नहीं बताते हैं ,अपना आधा नाम बताकर ही आगे बढ़ जाते हैं , आपको यह गलती नहीं करनी आपको पूरा नाम बताना है |


 आपका पेशा


हेलो हो गया , आपने अपना नाम भी बता दिया ,अब बात आती है आप करते क्या हो ?  तो आप अपना प्रोफेशन बताएंगे जो भी आप करतें है जैसे - i am a student  , I am a businessman   यहां पर लोग गलती क्या करते हैं इतना  इतना कहकर वह चुप हो जातें हैं  , आपको पेशा बताते समय ध्यान रखना है कि अपने पेशा को कभी भी एक शब्द में ना बताएं , आपको क्या करना है आपको अपने प्रोफेशन से संबंधित और भी जानकारी देनी हैं जैसे i am a law student, I am a business man, I have two business ,first abc sec xyz .... इससे सामने वाला व्यक्ति बेहतर ढंग से जान पाएगा आप वास्तव में क्या करतें है ।


  •   Hello /Hi /good morning
  •   I am mohan vadra
  •   I am an English teacher

 इस तरह से आप अपना परिचय देकर आगे की बातें शुरू कर सकतें है ।






 Formal Introduction  -


  formal introduction परिचय का एक विस्तृत रूप होता है यहां पर आप अपना परिचय विस्तृत रूप में प्रस्तुत करते हैं यह इंट्रोडक्शन का लॉन्ग तरीका होता है इसका प्रयोग आप formal vacation , formal introduction या जॉब के दौरान पूछे जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण question
  •  अपने बारे में कुछ बताइए 
  • tell me something about yourself
  • अपना introduction दीजिए
 या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के सामने जो आपसे उम्र और औधे में आप से बड़े हो , आप उनके सामने जबरदस्त इंट्रोडक्शन देकर उनको प्रभावित कर सकते हैं ।

एक ऐसा सवाल है कि वो अक्सर आपने सुना होगा कि Interview  में पूछा जाता है और वह सवाल यह है
 
 आप अपने बारे में कुछ बताइए    ?  Tell me about yourself

यहां पर हम आपको यह नहीं बताएंगे कि आपको इंटरव्यू में  क्या  करना है और क्या नहीं करना है ? पोस्ट हमारी इसी बिंदु पर आधारित है कि आप अपने आप को किस तरह से  प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत  कर  सकें  , अगर आपको जानना है कि एक  इंटरव्यू किस तरह से दें   तो आप हमारी पोस्ट Win Interview   जरूर  पढ़ें ........


  चर्चा की शुरुआत करें

 अपने परिचय की शुरुआत opening sentences Hello / Hi /goodmorning  से करें और interview के दौरान sir शब्द का प्रयोग करना ना भूलें ।

  अपना नाम

 आप के परिचय की शुरुआत हो गई है अब आप यहां पर अपना नाम बताओ  , नाम बताने के  लिए I am...  का प्रयोग ना करें तो ज्यादा सही होगा बल्कि आप my name is.......... का प्रयोग करें i am......  की तुलना में my name is   ज्यादा formal है i am... का प्रयोग casual intro के दौरान करें ।


  आपका पेशा


  •   i am ..............अब आप अपना प्रोफेशन बता सकते हैं जैसे i am a student  , I am a business man
 यहां पर लोग एक गलती कर  देते हैं सामने वाले व्यक्ति को अपने प्रोफेशन से संबंधित बातें नहीं बताते हैं आपको क्या करना है आप अपने प्रोफेशन से रिलेटेड बताओ  जैसे  मैं अंग्रेजी का अध्यापक हूं , मैं  import export  का बिजनेस करता हूं , ......


 आपका जन्म स्थान

i am from....आप कहां पर रहते हैं  बता सकते हैं,  आप अपने जन्म स्थान से संबंधित कुछ अच्छी बातें बता सकते हैं  , जिससे सामने वाले व्यक्ति की रूचि बढ़ जाए आपसे बातें करने मेंं  वह आपके जन्मस्थान के बारे में और जानने का इच्छुक हो सकता है ।  
  

आपके कौशल
  • I am good at......     यहां पर आप अगर किसी फील्ड में  अच्छे हो या आपके पास कोई स्किल हो तो उसके बारे में बता सकते हो  , जैसे i am good at writing, I am good at app developing.... 

   आप  खुद को भविष्य में क्या देखते है? 


  •   I am going to be......   यहां पर आप अपने आपको भविष्य में किस तरह से देखते हैं बता सकते हैं ,    सच्ची बातें बताओ जो आप खुद से भविष्य में उम्मीद करते हैं  आप अपने आप को भविष्य में किस तरह से देखते हैं।

  Hobbies

 यहां पर आप अपनीअपनी hobbies के बारे में बता सकते हैं कि मुझे लिखना पसंद है मुझे किताबें पढ़ना पसंद है  मुझे गाना गाना पसंद है जो भी आपकी हॉबीज हो आप बता सकते है

  1. Hello /Hi /good morning /(sir) 
  2. My name is mohan vadra
  3. I am a mathematical teacher
  4. I am from delhi
  5. I am good at writing 
  6. I am going to be a good author 
  7. My hobbies are writing poem ,  story and reading biography of success people



 अगर आप सारी बातों का ध्यान रखते है , How to introduce yourself या Tell me something about yourself     पर महारत हासिल कर सकते हैं , आज आपने दोनों तरह से  फॉर्मल और कैजुअल रूप से खुद को प्रस्तुत करना सीख चुके हैं , शीशे के सामने खड़े होकर निरंतर लगातार प्रैक्टिस करिए,  खुद को लगातार इंप्रूव करते रहिए.... वो कहते हैं ना जीत उसी की होती है जिसकी तैयारी तगड़ी होती है.....अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें फॉलो करें और कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक दें और किसी ऐसे व्यक्ति के शेयर करेेंं जिसे इस आर्टिकल कि जरूरत हो सकती हैै ।