आज का टॉपिक है बिना डरे हुए किसी से भी बात करना कैसे सीखें , वो लड़की भी हो सकती है या फिर कोई लड़का , आपने अक्सर देखा होगा आप किसी पार्टी में जाते है , कोई आपको बहुत पसंद आ जाता है आप उससे बात करना चाहते हैं अपने दिल की बात बताना चाहतें हैं , तो कभी कोचिंग क्लास में हो या , या फिर ऑफिस में किसी से बात करना चाहते है जिसे आप पसंद करते हैं , आप बात तो करना चाहते पर समझ नहीं आता शुरुवात कैसे करें? अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है , आज हम सीखेंगे की किसी से भी बिना हिचक के कैसे बात करना शुरू करें और उन्हें इम्प्रेस कर दें |
practice & प्रैक्टिस
इन्टरनेट पे तो हजारों टिप्स हैं आप ये करो , आप वो करो लेकिन सभी काम नही करते , आपको समझना होगा किसी भी इन्सान से बात न कर पाने के पीछे एक डर होता है , और डर कैसे खत्म होता है , डर से दो दो हाथ करके , हमें डर को ख़त्म करने के लिए डर को भगाना होगा , वोह कहते हैं न की अगर तैरना सीखना है तो नदी में डुबकी तो लगानी ही पड़ेगी , लेकिन हमे सीधे नदी में डुबकी नही लगानी क्यूंकि डूबने का खतरा है , हम अपनी शुरुआत तलाब से कर सकतें हैं और फिर धीरे धीरे नदी की और जायेंगे , आप समझ चुके होंगे की आपको क्या करना है , नही समझ आया आपको एक तलाब ढूँढना है जिसके बारे में आप जानते हो ये ज्यादा गहरा न हो , तलाब से मेरा मतलब है कोई आपका दोस्त जो आपकी बाते सुन सके और आपकी मदद कर सके |
बिना डरे हुए किसी से भी बात करना सीखें
आपने अपना एक दोस्त सेलेक्ट कर लिया की आप किस दोस्त से बाते करेंगें , यह जरुर देख लें की कहीं आपका दोस्त बीच में ही न भागने लगे की भाई यार मुझे कुछ काम है , पहले ही कन्फर्म करले की वह फ्री हो उसे कोई काम न हो , कम्युनिकेशन एक कला है जो धीरे धीरे लगातार प्रैक्टिस से सीखी जा सकती है , अब आप दोस्त से बातें करते वक्त कोई अपना ऐसा किस्सा सुनाइए जो की आपको फनी लगता हो , इसे ऐसे सुनाओ जैसे आप कोई कहानी सुना रहे हों , हो सकता आप कहानी सुनाने में माहिर न हो पर आप सीख सकतें , हमने इसपर आर्टिकल डाला हुआ है आप उसे पढ़ सकते हैं , कहानी सुनना सभी को पसंद होता है , आपको याद है आप बचपन में कौनसी कहानियां सुना करते थे ? जरुर आप का उत्तर हाँ होगा ,
आप अपने दोस्त को खुद के शामिल जरुर करें नही तो वो कहेगा की कैसा इन्सान खुद ही चपड चपड करता रहता है , आप उससे सवाल पूछ सकतें है की भाई अगर उस जगह तू होता तो क्या करता ? सवाल पूछने से सामने वाला व्यक्ति आपसे कनेक्ट हो जाता है , क्या आपने नोटिस किया की मैंने आपसे ये क्यूँ पूछा की आपको बचपन की कहानिया याद है , बिलकुल सही , ताकि हम कनेक्ट हो सकें ऐसे लगना चाहिए जैसे हम दो लोग बात कर रहें हो ,
लोग अकसर गलती कर देते है की जब खुद बात करतें है तोह नजरें नही मिलाते , ऊपर नीचे यहाँ वहां देखने लगतें हैं , जिससे सामने वाला व्यक्ति समझ जाता है की आप नर्वस हैं या फिर आप झूट बोल रहें हैं , लोंगो की आँखों में आँखे डालकर बातें करिये और थोड़ी सी स्माइल अपने चेहरे पर बरकरार रखिये , और आप बीच बीच में लोंगो को अपनी बातों से हसा सकतें है तो आप अब किसी से भी बात कर सकते हैं ,
यह सारी टिप्स तो बात सुरु होने के बाद आप बात को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए करेंगे आप सोच रहे होंगे की समस्या तो शुरू करने में है तो मित्र अब आप तलाब के एक्सपर्ट हो चुके हैं अब आपको थोड़ी सी सावधानी के साथ नदी में उतर सकते हैं , डरने वाली कोई बात नही है आपको तैरना तो आता ही है |
किसी से भी बात की शुरुवात हमेशा ओपनर सेंटेंस से की जाती है , आप हेल्लो ,हाय से शुरुआत कर सकते है , एक बात का ख्याल रंखें की सामने वाले को व्यक्ति को यह मत दिखाइए की आप उनसे बात करने के लिए तड़प रहें है वरना वो आपको चेम्पू समझ सकतें है बात करते वक्त हलकी सी मुस्कराहट चेहरे पर रखें और आप बात की शुरुआत करने के लिए आप कोई प्रश्न पूछ सकते हैं |
- प्रैक्टिस
- एक दोस्त ढूंढें जिससे आप बात कर सकें |
- अपनी लाइफ का कोई फनी किस्सा सुनाये |
- लोगों को कनेक्ट रखने के लिए क्वेश्चन पूछें |
- eye contact और smile बनाकर रखें |
- ओपनर हेल्लो या हाय से शुरुआत करें ,
- eye contact और हलकी सी smile ,
- कोई क्वेश्चन पूछें ,
स्पेशल टिप्स - अगर किसी व्यक्ति से बात करने से पहले आप नर्वस हों एक बार यह जरुर खुद से बोले की सामने वाला भी इन्सान ही है , और अपनी बात शुरू करें |
अब आप किसी से भी बिना डरे हुए बात कर सकते हैं चाहे वह लडकी हो या लड़का , कम्युनिकेशन स्किल का उपयोग हरदिन और हर जगह होता है , आप हमारे कम्युनिकेशन पर आधारित सारे आर्टिकल पढ़ सकते है कमेंट में जरुर बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा |