अक्सर जब आप किसी इंसान में पहली बार मिलते हैं तो वह इंसान आपको इतना पसंद आ जाता है, और कोई कोई इंसान को देखकर ही मूड खराब हो जाता है, ऐसा क्यों होता है ? ऐसा होता है Greet and Meet की वजह से , यहां पर Greeting and Meeting का अर्थ है आप किसी व्यक्ति से किस तरह मिलते हैं और किस तरह से उनका अभिवादन करते हैं , हमारी भारतीय संस्कृति में सिखाया है कि अपने से बड़ों का आदर करिए और छोटों को प्यार दीजिए , यहां पर कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप खुद को Greeting and Meeting नििपुण बना पायेंगे
How to Greet and Meet People in Hindi
1 - Hello / Hi / Good morning/Good evening
आप किसी व्यक्ति से मिलते समय आदर सूचक वाक्य की तरह इनका प्रयोग करें. अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने आप को किस तरह से इंट्रोड्यूस करें Introduce yourself इस लिंक पर क्लिक करके आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं . ....
2 - Gestures ( संकेत)
जब बात Greet and Meet की आती है तो आपकी Body language एक महत्वपूर्ण पहलू बन जाती है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शोध में यह सिद्ध हुआ था कि communication skill , में body language 55% बहुत बड़ी भूमिका निभाती है तो हमें किसी से भी बात करते समय यह ध्यान रखना होगा कि जब हम किसी सेेेेेेेेे बातचीत कर रहे हो , तब हमारी बॉडी के द्वारा ऐसा कोई संकेत ना जाए जिससे सामने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क में हमारी नकारात्मक छवि बन जाए .....
- a - Bend a bit - जब भी आप से कोई बड़ा व्यक्ति जिसकी आप रिस्पेक्ट करते हो तो आप तो आप अपना सर हल्के से झुका कर उसका अभिवादन कर सकते है अगर कोई आपसे इस तरह से अपना सर झुका कर अभिवादन करता है तो आप भी उसके उत्तर में अपने सर झुकाकर अभिवादन से कर कर सकते हैं ।
- b - Nod - यहां पर nod का मतलब होता है अपने सर को सहमति या असहमति में हिलाना , अक्सर हम सभी क्या गलती करते हैं जब भी कोई व्यक्ति हमसे अपनी बातें बता रहा होते है तो हम उसे हां बोल कर तो सहमति प्रदान कर रहे होते हैं , परंतु अपने सर को दाएं से बाएं की ओर हिलाकर असहमति का संकेत दे रहे होते हैं तो अब से आप भी जब भी किसी व्यक्ति से बात करें तो इस पॉइंट का ख्याल रखिएगा ..... ।
- c - Smile - किसी ने क्या खूब कहा है की फोटो खिंचवाते हुए हंसते हुए इतने सुंदर लगते हैं , अगर आप जिंदगी भर ऐसे चेहरे पर मुस्कान रखे तो कितने सुंदर लगेंगे . आपकी एक मुस्कुराहट किसी के दिन बना सकती हैं इसलिए जब भी किसी व्यक्ति से मिले तो मुस्कुरा कर उससे मिले ।
- d - Eye contact - सामने वाले व्यक्ति से बातें करते समय जब आप इधर उधर देखते हैं यह संकेत जाता है आप उसकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं है , बातें करते समय आंखों से आंखें मिलाकर बातें करिए लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है आपको उसको घूरना नहीं है आप यहां पर 70/30 का फार्मूला अपना सकते हैं आपको 70 परसेंट उसको देखना है और 30 परसेंट इग्नोर कर सकते हैं।
Body language के बारे में ज्यादा जानने के लिए Best body language क्लिक करें ....
3 - Handshake🤝 / नमस्ते / Touch feet
यहां पर अगर सामने वाला व्यक्ति आपका दोस्त है ,आपकी हम उम्र है तो आप उससे हैंडसेक कर सकते हैं आपका हैंडसेक ना ज्यादा ढीला होना चाहिए ना ज्यादा टाइट होना चाहिए ,
अगर सामने वाले व्यक्ति कोई बड़ा बुजुर्ग हो या आपके परिवार रिश्तेदार तो आप पैर भी छू सकते हो ,नमस्ते भी कर सकते हैं ।
4 - Hug ( गले मिलना )
आप गले तभी मिले जब सामने वाला व्यक्ति आपसे ज्यादा क्लोज हो गले मिलते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आपके शरीर से दुर्गंध और पसीना ना आ रहा हो ।
5 - Appreciation ( प्रशंसा )
हम सभी को अपनी प्रशंसा सुनना पसंद होता है आप किसी भी व्यक्ति को उसकी प्रशंसा करके खुश कर सकते हैं परंतु यह सच्ची होनी चाहिए जब भी किसी की प्रशंसा करें अब याद रखें उसे कभी यह मत कहना आप बहुत अच्छे लग रहे हैं आप उसे उसकी स्पेसिफिक चीज के लिए बताइए जी आपका क्या अच्छा लग रहा है जैसे आज आपके हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लग रही है , आपकी वॉच कमाल है ..
इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करके आप अपनी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकते हैं जिससे लोग आपको पसंद किए बिना रह नहीं सकते... अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट और शेयर करके फीडबैक दें ।
Amazing
जवाब देंहटाएंThank you ❤
जवाब देंहटाएं