Time management in Hindi
हम सब के पास 24 घंटे होते हैं ना किसी के पास ज्यादा और ना किसी के पास कम सब लोग कहते हैं समय की कमी के कारण मैं अपना काम नहीं कर पाया जबकि सभी के पास 24 घंटे हैं चाहे अरबपति हो या वह भिखारी हो यह एक ऐसी चीज है जो हम सबको बराबर मिली हुई चाहे व्यक्ति राजा हो या रंक महत्वपूर्ण यह है इन 24 घंटे का उपयोग किस तरह से करते हैं आप इन 24 घंटों को waste करते हैं या invest आपके आज के 24 घंटे आपका आने वाला कल तय करते हैं Time management skill खजाना है जिसका उपयोग करके अपना भविष्य बना सकते हैंTime management क्या है ?
Time management का हिंदी अर्थ होता है समय प्रबंधन time management की हिंदी परिभाषा समय का प्रबंध करना
time management वह skill है जिसके द्वारा आप तय करते हैं कि इन 24 घंटा का उपयोग किस तरह से किया जाए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट मिल सके इन 24 घंटों का ज्यादा से ज्यादा सार्थक उपयोग किया जा सके
Time management क्यों आवश्यक है ?
हम सभी जानते हैं कि समय किसी के लिए रुकता नहीं है निरंतर गतिमान रहता है अगर आप कुछ कार्य करते हैं जो भी यह समय बीत जाएगा और अगर आप कुछ नहीं भी करते हैं तो भी गुजर जाएगा इसलिए हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है की इस समय का सदुपयोग करके अपना आज और आने वाला कल दोनों बेहतर बनाएं टाइम मैनेजमेंट स्किल सीखें
Time management कैसे करें ?
दरअसल समय प्रबंधन कहीं ना कहीं स्वयं का प्रबंधन है आपको तय करना है आप समय का किस तरह से सदुपयोग करना चाहते हैं किसी ने क्या खूब कहा
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब ॥
अर्थ : कबीर दास जी समय के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो , कुछ ही समय में जीवन ख़त्म हो जायेगा फिर तुम क्या कर पाओगे
हमारे पास किसी काम को करने की जितना ज्यादा समय होता है हम उस काम को इतना ही ज्यादा टालते हैं और लगातार उसे टालते ही रहते हैं इसलिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य है हमको आप टू डू लिस्ट बनाकर लिख लीजिए और उस कार्य की समय सीमा तय कर लीजिए अपनी टू डू लिस्ट इस तरह से तैयार करिए जिसमें महत्वपूर्ण कार्यों की सूची और साथ-साथ तारीख और काम को कंप्लीट करने का समय भी लिखा जा सके
80/20 नियम क्या है?
80/20 नियम टाइम मैनेजमेंट का एक महत्वपूर्ण नियम है इससे पैरेटो सिद्धांत भी कहा जाता है सरल भाषा में इसे समझे तो यह नियम बताता है कि आप जो भी काम करते हैं उसका 80 परसेंट रिजल्ट 20 परसेंट किए गए कार्यों द्वारा प्राप्त होता है यह नियम जीवन में लगभग सभी क्षेत्र पर लागू होता है जैसे 20 पर्सेंट लोगों के पास 80 परसेंट दौलत होती है किसी कंपनी का 80 परसेंट प्रोडक्ट 20 परसेंट ग्राहक खरीदते हैं आप खुद से देखिए अपने 10 महत्वपूर्ण कामों को एक कागज पर लिखिए जिनको आप दिन भर में करते हैं अब इनमें से दो या तीन ऐसी कार्य होंगे जिनसे सबसे ज्यादा रिजल्ट प्राप्त होता है यही है पैरेटो का नियम अब आपको अपने इन दो या तीन कामों पर फोकस करना है जिससे आपको सबसे ज्यादा रिजल्ट मिलने वाला है
Social media एक बड़ा कारण
आज के समय में ऐसी बहुत सी डिस्ट्रेक्शन ध्यान भटकाने वाली है जिनके कारण आप अपने आपको मैनेज नहीं कर पाते हैं जिनमें से सोशल मीडिया प्रमुख है आप देखिए कहीं आपका ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने में तो नहीं जाता है कहीं आप घंटों टीवी पर बैठकर सास बहू और न्यूज़ चैनल तो नहीं बदलते रहते हैं आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिसको उपयोग करके आप अपना समय वेस्ट भी कर सकते हैं या कुछ नई चीजें सीखो उसको इन्वेस्ट भी कर सकते हैं फायदा इसी में है घंटों सोशल मीडिया का उपयोग करने से बचें
Time management संबंधित प्रभावकारी नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें 3 principal of time management
Time management skill ऐसी कला है जो सभी को आनी अति आवश्यक है क्योंकि आप जो आज करते हैं वह आपका भविष्य तय करता है इसीलिए अपने समय को बर्बाद मत करिए आपने इस पोस्ट में जाना Time management क्या है time management कैसे करें अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो comment और share करके अपना फीडबैक दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your valuable Feedback