Group discussion tips in Hindi
जब भी जॉब की बात आती है तब group discussion और interview महत्वपूर्ण मुद्दा बन जाता है आज के दौर में लगभग सभी जॉब के लिए ग्रुप डिस्कशन अनिवार्य रहता है अगर आपको अपनी जॉब सुनिश्चित करनी है तो आपको ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू पर महारत हासिल करनी पड़ेगीइस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ग्रुप डिस्कशन क्या होता है ग्रुप डिस्कशन क्यों किया जाता है और ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें ग्रुप डिस्कशन टिप्स इन हिंदी
Group discussion क्या है ?
ग्रुप डिस्कशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें candidate का समूह होता है ग्रुप डिस्कशन के दौरान समूह को एक टॉपिक दिया जाता है सभी कैंडिडेट अपनी राय प्रस्तुत करते हैं सभी मिलकर उस विषय पर चर्चा करते हैं और अंत में उस चर्चा का कॉन्क्लूज़न निकालते हैं .
Group discussion क्यों किया जाता है ?
ग्रुप डिस्कशन करने के तीन प्रमुख कारण होते हैं -
- समय की कमी - कई बार होता क्या है जॉब बहुत कम होती हैं और सिलेक्टेड कैंडिडेट बहुत ज्यादा होते है तो इस स्थिति में सभी का पर्सनल इंटरव्यू लेना मुश्किल होता है इसलिए इस स्थिति में ग्रुप के अनुसार बांट दिया जाता है .
- Leadership skill - आज के समय में कोई भी जॉब के लिए लीडरशिप स्किल एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है ग्रुप डिस्कशन के दौरान देखा जाता है कि आप किस तरह से लीड करते हैं और सभी को चर्चा में शामिल करते हैं.
ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें ?
ग्रुप डिस्कशन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह होता है यह आपको डिस्कशन किस विषय पर करना है .
Topic क्या होगा ?
टॉपिक के संदर्भ में दो स्थितियां हो सकती हैं पहली आपको ऐसा कोई टॉपिक मिल जाए जो सामान्य हो या ऐसा हो टॉपिक हो उसके बारे में आप को ज्ञान ही ना हो तो यहां पर आप क्या करेंगे
- अक्सर सामान्यता कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं जैसे दहेज प्रथा , लव मैरिज या अरेंज मैरिज, आतंकवाद, जनसंख्या विस्फोट आप थोड़ी सी भी सर्च करिए और ऐसे टॉपिक ढूंढिए जो समानता पूछे जाते हैं और उनकी प्रिपरेशन कर लीजिए
- अब अगर ऐसा कोई रेंडम टॉपिक मिल जाए जिसके बारे में आप को ज्ञान ही ना हो तू यहां पर आप सभी को ध्यान पूर्वक सुनिए और उनके तर्कों को समझ कर सटीक समय पर टॉपिक से संबंधित प्रश्न पूछिए और अंत में पूरी चर्चा का conclusion अवश्य दें ऐसा करने से आपका इंप्रेशन बहुत अच्छा जाएगा
वो कहते हैं ना practice makes man perfect आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर किसी टॉपिक पर डिस्कशन करिये अगर आप जानना चाहते हैं कि किस तरह से एक बेहतर इंटरव्यू दें How to win interview जरूर पढ़ें आपने इस पोस्ट में आपने सीखा की ग्रुप डिस्कशन क्या है ग्रुप डिस्कशन क्यों किया जाता है और ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट और शेयर करके feedback दें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your valuable Feedback