How to win Interview in Hindi इंटरव्यू कैसे दें

सबसे पहले सरल भाषा में समझिये इंटरव्यू क्या है ? ऐसा क्यों होता है कि दो युवक जिनकी क्वालिफिकेशन एक जैसी है पर एक युवक का इंटरव्यू में चयन किया जाता है और दूसरे को नहीं, 



  • जब एक या एक से अधिक व्यक्ति बातचीत के जरिए किसी प्रतियोगी का नॉलेज , लीडरशिप स्किल , वर्क एथिक्स , और भी कई चीजें जानने का प्रयास करते हैं और वह तय करते हैं कि आप उनके मानकों पर खरा उतरते हैं या नहीं ,  इंटरव्यू कहलाता है ,    




  • एक जैसी क्वालिफिकेशन वाले दो व्यक्ति में एक का सेलेक्शन हो जाना और दूसरे का नहीं ? इसका मुख्य कारण है प्रेजेंटेशन स्किल इंटरव्यू के दौरान आप अपने आप को किस तरह से रिप्रेजेंट करते हैं अगर आप interviewers को इनफ्लुएंस कर पाए तो जॉब आपकी ,   

   
   आप इस पोस्ट में सीखेंगे कि किस तरह से इंटरव्यू के दौरान अपनेेेे  आपको किस तरह से   प्रजेंट करें .... 

आप इस पोस्ट में सीखेंगे यह किस तरह से इंटरव्यू के दौरान अपने आप को रिप्रेजेंट करें How to win interview?  







Body language and Facial expressions


आपका बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां करता है जब आप खुश  या नर्वस होते हैं जो चेहरे पर साफ दिखता है अगर आप नर्वस होंगे तो आपकी बॉडी लैंग्वेज में दिखेगा आपको कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ रूम में इंटर करना है लेकिन आपकी स्माइल फेक नहीं लगनी चाहिए इसलिए अपनी बॉडी लैंग्वेज और फैसियल एक्सप्रेशन पर फोकस करें , 



 

Exact word to use


 जब आप रूम में इंटर हो तब आप थोड़ा सा  दरवाजे को knock   करके may I come in, sir? पूछें और अंदर जाकर कुर्सी पर बैठने से पहले आप may I sit, sir?  कहकर ही कुर्सी पर बैठे हैं इसके बाद आप अपनी सीवी देते समय here is my c.v  बोले यह बेसिक सी बातें हैं पर कुछ लोग इनका भी ख्याल नहीं रखते हैं अगर वह आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछते हैं कि हम आपको job क्यों दे तो आप यहां पर  यह बोलना है कि आप एक हार्ड वर्किंग एंड रिस्पांसिबल पर्सन है जिसे सुनकर एक अच्छा सा इंप्रेशन जाएगा ....... , 






Prepared for the Questions 


कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो लगभग सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं जैसे
Introduce yourself, 

Question -Tell me something about yourself   अपने बारे में बताइए ? 

Question -  आपमें क्या खूबी है ? 

Question -  आप की कमजोरियां क्या है ? 

Question -  आप यह जॉब क्यों करना चाहते हैं ? 

Question -  आप कितनी सैलरी चाहते हैं ? 

अब आप तुरंत इसका आंसर देने की कोशिश करिए ? आपको सोचना पड़ रहा है अगर आप पहले से तैयार हैं तो आपको सोचकर आंसर नहीं करना पड़ेगा आप कॉन्फिडेंस के साथ आंसर करेंगे अगर आप Tell me something about yourself पर एक अच्छा सा आंसर सीखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं 







C. V  Or  Resume 


C. V or Resume मे फर्क होता है जो अक्सर लोगों पता नहीं होता है आपका   resume में वन पेज होता है जिसमें आपकी क्वालिफिकेशन संबंधित जानकारियां होते हैं c. v थोड़ा डिटेल्स के साथ दो या तीन पेज का होता है जिसमें आपकी क्वालिफिकेशन के साथ-साथ अचीवमेंट्स भी लिखी होती है अब यहां पर अधिकतर कैंडिडेट गलती करते हैं कि c. v को ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करा कर एक ₹10 के फाइल एंड फोल्डर लेकर इंटरव्यू देने चले जाते जिससे इंटरव्यूवर के सामने आपका इंप्रेशन बुरा जाता है अगर आप 15000 या 20000 की जॉब के लिए भी जा रहे हैं तो कम से कम ₹200 की एक लेदर फाइल एंड फोल्डर खरीद कर उसमें कलर c. v रखकर इंटरव्यू में जाएं , आप c. v के जरिए खुद को रिप्रेजेंट कर रहे हो ..... 




Prepared for previous work


 अगर आप पहले भी जॉब कर चुके हैं आपको वर्क एक्सपीरियंस है तो आप अपना वर्क सैंपल जरूर दिखाये जिससे आपके जॉब मिलने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं .... 



If you are Freshers 


 अगर आप fresher है तो आप को समझना होगा कि आपको जॉब मिलना जरूरी है अगर इंटरव्यू में आपसे पूछा जाता है कि आप कितनी सैलरी चाहते हैं तो आप आंसर में कह सकते हैं कि सर सैलरी मेरे लिए इतना मैटर नहीं करती मुझे काम करना है , 


अगर आपको एक बार जॉब मिल जाती है तो सैलरी तो आपके काम पर डिपेंडेंट है वह तो मिलने ही लगेगी.. 










अगर आप इन सभी पॉइंट की तैयारी करते हैं तो आप How to win interview के लिए तैयार है आप Tell me something about yourself  को सीखकर जॉब मिलने के चांसेस को बढ़ा सकते हैं अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट व शेयर करके अपना फीडबैक दे सकते हैं . 



4 टिप्‍पणियां:

Thank you for your valuable Feedback