Personality development कैसे करें Best 7 tips to improve personality

आज के समय में आप जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो आप सबसे पहले अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से जज किए जाते हैं देखा जाता है आप कपड़े कैसे पहनते हैं आप किस तरह से बातें करते हैं आप किस तरह से चलते हैं और आप किस  तरह से उठते बैठते हैं इन सब के आधार पर मनुष्य की छवि अपने मस्तिष्क में बना लेते हैं पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक कला है इसकी जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए पर्सनल डेवलपमेंट के अंदर कम्युनिकेशन स्किल  fashion sense grooming आपकी बॉडी लैंग्वेज और आपका confidence  आ जाता है जिसे बढ़ाकर over all  पर्सनालिटी बेहतर कर सकते हैं इस आर्टिकल में आप पढ़ेगें की पर्सनालिटी  क्या है और personality डेवलपमेंट क्यों करें और personality development कैसे करें  संबंधित टिप्स 







      Personality क्या है?


Personality development का हिंदी अर्थ है  व्यक्तित्व विकास
 personality शब्द परसोना शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है मुखौटा , यहां पर मुखौटा से मतलब है आप किस प्रकार से अपनी पर्सनालिटी दिखाते हैं यह आप पर निर्भर करता है पर हम यहां पर एक ऐसा व्यक्तित्व बनाने की बात करेंगे जो सभी को पसंद आए



     Personality  क्यों improve करनी चाहिए?


आप सभी जानते हैं कि आज के समय में आपको आपकी पर्सनालिटी के आधार पर आंका जाता है  personality develop करने का कारण है हम लोगों को अच्छी तरह से इनफ्लुएंस कर पाए   सभी हमारी इज्जत करें लोग हमें ध्यान दें हमें फॉलो करें हमारी तरह बनना चाहे आप अपना कम्युनिकेशन स्किल और कॉन्फिडेंस बढ़ाकर आप किसी को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं , 



         Personality develop कैसे करें  ?



 यहां पर 7 ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन पर काम करके आप अपनी personality is निखार सकते हैं . 

1 -  आपका फैशन सेंस कैसा है ? 





 आप जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले उसकी नजर आपकी ड्रेस पर ही पड़ती है वह आपके ड्रेस करने के तरीके द्वारा आपके  व्यक्तित्व को जज करता है आप ही सोचो अगर आप किसी डॉक्टर से मिलने जाते हैं आप किसी ऐसे दो डॉक्टरों से मिलते हैं जिनमें  जिनमें से एक ने डॉक्टर द्वारा पहने जाने वाले ड्रेस पहनी होती है और दूसरा डॉक्टर कुर्ता पायजामा पहने हुए अपने केबिन में बैठा है अब आप ही बताइए आप किस डॉक्टर के पास जाना पसंद करेंगे इसीलिए आपको  फैशन के कम से कम बेसिक नियम पता होना चाहिए की किस समय कौन से कपड़े पहनने हैं और कौन से कलर  आप पर अच्छे दिखते हैं इसके साथ-साथ आपको अपनी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए साफ रहे स्वच्छ रहे सुंदर रहे


2 -  सभी की रिस्पेक्ट करें


जब भी आप किसी से मिले तो तहजीब से मिले   आप जानना चाहते हैं कि किसी व्यक्ति से किस तरह मिले  तो आप हमारी पोस्ट Greeting and meeting tipsपढ़ें सभी की इज्जत करें चाहे सामने वाला व्यक्ति आपसे   छोटा या बड़ा हो चाहे वह उम्र में हो या औधे में हो ऐसे लोग किसी को पसंद नहीं आते जो अपने से बेहतर लोगों की चमचागिरी करते हैं और अपने से छोटों को  रिस्पेक्ट नहीं देते इसलिए आप सभी  की respect करिए किसी ने क्या खूब कहा है सामने वाले से वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने लिए चाहते हैं



3 -  जो बोलें, वह जरूर  करें


 आप अक्सर ऐसे लोगों से मिलते होंगे जो हमेशा ऐसी बातें करते होंगे कि मैं यह कर दूंगा  मैं यह वस्तु ले रहा हूं   लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करना और हमेशा अपने बारे में ही बातें करते रहना ऐसे लोग किसी को पसंद नहीं आते हैं जो बोले सो सोच कर बोलो अगर आप कोई कमिटमेंट करते हैं तो उसको पूरा जरूर करें क्योंकि लोग उनकी इज्जत नहीं करते हैं जो केवल बोलते हैं और करते नहीं 



4 -  लीडर बने


 आपको अपने व्यक्तित्व इस तरह बनाना है कि जब आप बात करें तो सभी आपकी बातें ध्यान पूर्वक सुने लोग आपकी इज्जत करें जब भी किसी को कोई प्रॉब्लम है तो आपसे सलूशन की उम्मीद शुरू करें लोग आपकी तरह बनना चाहे.





5 -  अपनी आवाज के साथ के  खेलें


 Harvard University के शोध के अनुसार communication skill मे आपका वॉइस ट्यून 38 परसेंट रोल अदा करता है इसलिए बात करते समय इस तरह बोलिए कि सामने वाले व्यक्ति को आपकी आवाज साफ सुनाई दे  बात करते समय बीच-बीच में Pause अवश्य ले जो 2 या 3 सेकंड तक  होने चाहिए होता क्या है जब आप pause लेते हैं तो सभी की attention आपके पास आ जाती है बात करते समय pause अवश्य लें.




6 - दो या तीन टॉपिक पर महारत हासिल करें


आपके पास कम से कम दो या तीन एसे टॉपिक होना चाहिए जिन पर आप कभी भी कहीं भी बात कर सके जैसे क्रिकेट एक ऐसा टॉपिक है जिस पर लगभग सभी बात करना पसंद करते हैं अगर किसी को क्रिकेट नहीं पसंद है तो क्रिकेटर जैसे महेंद्र सिंह धोनी आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उनसे चर्चा कर सकते हैं इसी तरह से आप करंट अफेयर्स पर मास्टरी कर सकते हैं देखें कि आपके आसपास क्या हो रहा है अभी कौन सी ऐसी खबरें हैं जो सबसे ज्यादा चर्चित है आप इस टॉपिक पर सभी से बात कर सकते हैं ऐसे बहुत से टॉपिक हैं जिन पर ध्यान देकर आप सभी को इंप्रेस कर सकते हैं , 




7 - नई नई  Hobbies बनाइए


आपके पास कुछ ऐसी  Hobbies  जरूर होनी चाहिए  जिनको करने से आपका हेल्थ माइंड बॉडी सभी को फायदा हो जैसे आप जिम जा सकते हैं या फिर तो रहेंगे और साथ में ऐसे लोगों के साथ कनेक्ट होंगे जो अपने हेल्थ के प्रति सजग हैं इसी तरह से आप सक्सेसफुल लोगों की बायोग्राफी पढ़ सकते हैं आप देख सकते हैं कि उनके अंदर ऐसी कौन सी क्वालिटी थी जिसके कारण उनको सफलता मिली आप अलग-अलग टॉपिक पर किताबें पढ़ सकते हैं जिससे आपको नए-नए विचार जानने को मिलेंगे कम से कम कुछ ऐसी Hobbies बनाइए जो आपको बेहतर करना महत्वपूर्ण रोल निभाए




 आपने इस पोस्ट में पड़ा  पर्सनालिटी क्या हैpersonality क्यों  इंप्रूव  करेंपर्सनालिटी कैसे  डेवलप करें अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो comment और share  करके अपना फीडबैक  जरूर दें 



7 पावरफुल बॉडी लैंग्वेज टिप्स Body language in Hindi


एक समय ऐसा रहा होगा जब मनुष्य भाषा का प्रयोग नहीं जानता था , तब मानव जाति हाव भाव , संकेत और तरह-तरह की आवाज निकाल कर एक दूसरे तक अपना संदेश पहुंचाते थे , सदियोंं बीत जानेे के बाद भी यह गुण आज भी हमारे अंदर मौजूद है , अगर हम किसी व्यक्ति के चेहरे पर ध्यान दें तो उसके हाव भाव देखकर हम पता कर सकते हैं , कि वह व्यक्ति अच्छा महसूस कर रहा है या बुरा  , मनुष्य जो अपने मस्तिष्क में सोचता है , वह उसके शरीर में अनजाने रुप से प्रदर्शित होने लगता है अगर आप बॉडी लैंग्वेज पढ़ना सीख जाते हैं तो कहीं ना कहीं आप लोगों का दिमाग भी पढ़ सकते हैं , और हम जाने अंजाने अपनी बॉडी लैंग्वेज की भाषा से हम खुद को दिखा रहे होते हैं की इस समय हम कैसा महसूस कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपकी दो तरह से मदद करेगा पहला तो यह की आज खुद को समझ पाएंगे की जब बुरा महसूस कर रहे होते हैं या फिर खुशी होते हैं तब आप किस प्रकार से अपना body posture रखते हैं किस तरह से चलते हैं , कैसे बैठते हैं और भी बहुत कुछ , और दूसरा आप जब दूसरे को देखेंगे की वो किस तरह से बर्ताव कर रहें हैं , उनका बात करने का क्या तरीका होता है कैसे बैठते हैं कैसे चलते हैं , ये छोटी छोटी बातें हैं जो इंसान के बारे में बहुत कुछ बयां कर जाती हैं अब आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना है और समझना है 7 पावरफुल बॉडी लैंग्वेज टिप्स !
 

इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे Body language tips in hindi

  1.   बॉडी लैंग्वेज क्या है | 
  2.  हमें बॉडी लैंग्वेज पढ़ना क्यों आना  चाहिए | 
  3. 7 powerful body language tips | 



Body language क्या है? 


बॉडी लैंग्वेज का हिंदी अर्थ होता है शारीरिक भाषा , बॉडी लैंग्वेज एक  non verbal communication है , जिसमें आपके शरीर की मुद्रा , चेहरे के हाव भाव व  संकेत प्रकट होते हैं और यह सब मनुष्य के अंदर अनजाने में अपने आप होता है |

Harvard University के शोध के अनुसार जब आप किसी व्यक्ति से बातचीत करते हैं तो एक   शानदार कम्युनिकेशन के लिए आपके शब्द मात्र 7 %   और आपकी आवाज वॉइस टोन 38 % और आपकी शारीरिक भाषा Body language 55 % भूमिका अदा करती है ,  इसलिए महत्वपूर्ण है कि आप क्या बोल रहे हैं और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपको उसको किस तरह से बोल रहे हैं और अंत में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है ? 

  Body language  के बारे में क्यों सीखना जरूरी है? 


बॉडी लैंग्वेज के बारे में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति खुशी है या दुखी है सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा है क्या कोई बात आप से छुपा रहा है body language को समझने के बाद आप जब लोगों से मिलोगे तो उन्हें अच्छी तरह से समझ पाओगे  आप जान पाओगे कि  उन्हें क्या चाहिए , आपसे आप लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सके आप लोगों से अपनी बातें मनवा सकेंगे | 




7 powerful tips to improve your body language




1 - Anti gravity movement 


 ग्रेविटी दो प्रकार के होती है , एक पृथ्वी की ग्रेविटी जो प्रत्येक वस्तु पर लागू होती है , इसी तरह पृथ्वी की ग्रेविटी मानव शरीर पर भी लागू होती है जो हमें नीचे की ओर खींचती है और दूसरी जो हमारे खुद के अंदर होती है शरीर की ग्रेविटी के कारण हमारे हाथ पैर अंदर की ओर रहते हैं , anti gravity movement का मतलब है अपने आप को बाहर की और रखना , जबकि ग्रेविटी हमारे शरीर को नीचे की ओर खींचती है , एंटी ग्रेविटी मूवमेंट ऊपर की ओर रहने का प्रयास करते हैं अब किसी वस्तु को नीचे से ऊपर की ओर ले जाने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है अगर आप झुक कर के नीचे  चलते है बैठते हैं तो आप कहीं ना कहीं दिखाते हैं ,  आपकी एनर्जी low है  इसी तरह ऊपर की ओर या तनकर  बैठते है चलते हैं   तो आपकी शरीर की energy high   दिखती है , यहां पर आप antigravity movement  अपनाकर सामने वाले व्यक्ति को दिखा सकते हैं कि आपके अंदर कितनी हाई एनर्जी है आपने अक्सर देखा होगा जब भी कोई खिलाड़ी  है तो वह अपने दोनों हाथ हवा में उछाल का जश्न मनाता है ,इस प्रकार में  मस्तिष्क को संकेत जाता है  की आप प्रसन्न है आपके अंदर high-energy है इसीलिए एंटी ग्रेविटी मूवमेंट करें | 






2-  अपने आप को शो अप करें 



आपने अक्सर देखा होगा जब कोई मोटिवेशन स्पीकर या कोई लीडर जब स्पीच देता है तो वह अपने हाथों का प्रयोग करता है तथा अपनी हथेलियों का प्रयोग करते हुए अपनी बातें रखता है ,जिसके द्वारा ऑडियंस में ट्रस्ट बिल्ड होता है और सामने वाले व्यक्ति आप पर ट्रस्ट करने लगता है , ऐसा करने से व्यक्ति कॉन्फिडेंस प्रतीत होता है ,  इसीलिए अपने आपको ओपन रखें | 





3-  आप कैसे चलते हैं ? 

चलते समय हमेशा इमेजिन करिए कि आप एक चैंपियन है ,आपको किसी चीज का कोई डर नहीं है, आप किसी जल्दी में नहीं है  ,हां अगर आपकी ट्रेन छूट रही हो तो बात अलग है  वरना  comfortable  और relax   होकर आराम आराम से धीरे धीरे चलें    | 



4-  आपके posture  कैसे है ?


Posture का मतलब है आप किस तरह से खड़े होते हैं और किस तरह से बैठते हैं, आप किस तरह से चलते हैं ,आपने एंटी ग्रेविटी मूवमेंट देखा उसी प्रकार आपको कभी भी सिकुड़ कर या झुककर नहीं बैठना है और ना ही  झुककर चलना है जब आप खड़े हो तो आपके पैर सोल्डर लेवल  पर हो और जब भी बैठ तो  जगह लेते हुए आराम से बैठे खुद को कम जगह में एडजस्ट ना करें | 


5 -  बात करते समय हाथों का प्रयोग करें


 बात करते समय अपने हाथों का इस्तेमाल करें और अपनी बातों के साथ-साथ हैंड मूवमेंट भी दिखाएं ,इससे यह प्रतीत  होता है आप एक खुले विचारो के व्यक्ति हैं , आप ज्यादा कॉंफिडेंट हैं |  



6  -   सहमति में अपना सिर हिलायें


 अक्सर हम सभी गलतियां करते हैं कोई व्यक्ति हमसे कोई बात बता रहा होता है तो हम उसके हां में हां मिला देते परंतु हमारा सिर दाएं से बाएं की ओर  हिल रहा होता है जो कि असहमति का प्रतीक है अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी bodylanguage के  प्रति सचेत है  तो समझ जायेगा आप उसकी  बातों  इंस्ट्रेस्टेड नहीं हैं,  ऐसा करने से बचें से सामने वाले व्यक्ति के सामने आपका बुरा इंप्रेशन जाता है | 



7 -  फेसिअल एक्सप्रेशन का ख़्याल रखें


बातें करते समय अपने फेशियल एक्सप्रेशन का प्रयोग करें, अपनी आंखों को उपयोग करें अपनी स्माइल के साथ सामने वाले व्यक्ति का दिल जीत लें| 






 आपने इस पोस्ट में पढ़ा body language kya hai , body language  क्यों सीखना जरूरी है body language tips जो आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट और शेयर करके अपना  feedback दें


 

How to win group discussion ग्रुप डिस्कशन कैसे करें

Group discussion tips in Hindi

जब भी जॉब की बात आती है तब group discussion और interview महत्वपूर्ण मुद्दा बन जाता है आज के दौर में लगभग सभी जॉब के लिए ग्रुप डिस्कशन अनिवार्य रहता है अगर आपको अपनी जॉब सुनिश्चित करनी है तो आपको ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू पर महारत हासिल करनी पड़ेगी

 इस आर्टिकल में  हम जानेंगे कि ग्रुप डिस्कशन क्या होता है ग्रुप डिस्कशन क्यों किया जाता है और ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें ग्रुप डिस्कशन टिप्स इन हिंदी







Group discussion क्या है ? 


 ग्रुप डिस्कशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें candidate का समूह होता है ग्रुप डिस्कशन के दौरान समूह को एक टॉपिक दिया जाता है सभी कैंडिडेट  अपनी राय प्रस्तुत करते हैं सभी मिलकर उस विषय पर चर्चा करते हैं और अंत में उस चर्चा का कॉन्क्लूज़न निकालते हैं . 



Group discussion  क्यों किया जाता है ? 


ग्रुप डिस्कशन करने के तीन प्रमुख कारण होते हैं -

  1.  समय की कमी -  कई बार होता क्या है जॉब बहुत कम होती हैं और सिलेक्टेड कैंडिडेट बहुत ज्यादा होते है तो इस स्थिति में सभी का पर्सनल इंटरव्यू लेना मुश्किल होता है इसलिए इस स्थिति में ग्रुप के अनुसार बांट दिया जाता है . 
  2. Leadership skill - आज के समय में कोई भी जॉब के लिए लीडरशिप स्किल एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है ग्रुप डिस्कशन के दौरान देखा जाता है कि आप किस तरह से लीड करते हैं और सभी को चर्चा में शामिल करते हैं.
3 - Attitude -  तीसरा सबसे महत्वपूर्ण पहलू है आपका एटीट्यूड आपका नजरिया कैसा है क्या आप सकारात्मक है या आप नकारात्मक है आपका आपके काम के प्रति रवैया कैसा है. 




ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें ? 

 ग्रुप डिस्कशन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह होता है यह आपको डिस्कशन किस विषय पर करना है . 


 Topic क्या होगा ? 


 टॉपिक के संदर्भ में दो स्थितियां हो सकती हैं  पहली आपको ऐसा कोई टॉपिक मिल जाए जो सामान्य हो  या  ऐसा हो   टॉपिक हो उसके बारे में आप को ज्ञान ही ना हो तो यहां पर आप क्या करेंगे

  •   अक्सर सामान्यता कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं जैसे दहेज प्रथा , लव मैरिज या अरेंज मैरिज,  आतंकवाद, जनसंख्या विस्फोट  आप थोड़ी सी भी सर्च करिए और ऐसे टॉपिक ढूंढिए जो समानता पूछे जाते हैं और उनकी प्रिपरेशन कर लीजिए     
  •  अब अगर ऐसा कोई रेंडम टॉपिक मिल जाए जिसके बारे में आप को ज्ञान ही ना हो तू यहां पर आप सभी को ध्यान पूर्वक सुनिए और उनके तर्कों को समझ कर सटीक समय पर टॉपिक से संबंधित प्रश्न पूछिए और अंत में पूरी चर्चा का conclusion अवश्य दें ऐसा करने से आपका इंप्रेशन बहुत अच्छा जाएगा


 वो कहते हैं ना practice makes man perfect  आप अपने दोस्तों के साथ  ग्रुप बनाकर किसी टॉपिक  पर डिस्कशन करिये अगर आप जानना चाहते हैं कि किस तरह से एक बेहतर इंटरव्यू दें How to win interview   जरूर पढ़ें आपने इस पोस्ट में  आपने सीखा की ग्रुप डिस्कशन क्या है ग्रुप डिस्कशन क्यों किया जाता है और ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट और शेयर करके  feedback दें

What is Time management समय प्रबंधन कैसे करें

Time management in Hindi

हम सब के पास 24 घंटे होते हैं ना किसी के पास ज्यादा और ना किसी के पास कम सब लोग कहते हैं समय की कमी के कारण मैं अपना काम नहीं कर पाया जबकि सभी के पास  24 घंटे हैं चाहे अरबपति हो या वह भिखारी हो यह एक ऐसी चीज है जो हम सबको बराबर मिली हुई चाहे व्यक्ति राजा हो या रंक महत्वपूर्ण यह है इन 24 घंटे का उपयोग किस तरह से करते हैं आप इन 24 घंटों को waste  करते हैं या invest   आपके आज के 24 घंटे आपका आने वाला कल तय करते हैं Time management skill खजाना है जिसका उपयोग करके अपना भविष्य बना सकते हैं 

Time management  क्या है ? 


Time management का हिंदी अर्थ होता है समय प्रबंधन time management की हिंदी परिभाषा समय का प्रबंध करना
 time management  वह skill  है जिसके द्वारा आप तय करते हैं कि इन 24 घंटा का उपयोग किस तरह से किया जाए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट मिल सके इन 24 घंटों का ज्यादा से ज्यादा सार्थक उपयोग किया जा सके 





Time management  क्यों आवश्यक है ? 


 हम सभी जानते हैं कि समय किसी के लिए रुकता नहीं है निरंतर गतिमान रहता है अगर आप कुछ कार्य करते हैं जो भी यह समय बीत जाएगा और अगर आप कुछ नहीं भी करते हैं तो भी गुजर जाएगा इसलिए हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है की इस समय का सदुपयोग करके अपना आज और आने वाला कल दोनों बेहतर बनाएं टाइम मैनेजमेंट  स्किल सीखें




Time management  कैसे करें ? 


 दरअसल समय प्रबंधन कहीं ना कहीं स्वयं का प्रबंधन है आपको तय करना है आप समय का किस तरह से सदुपयोग करना चाहते हैं किसी ने क्या खूब कहा 

काल करे सो आज करआज करे सो अब । पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब ॥
 
अर्थ : कबीर दास जी समय के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जो कल करना है उसे आज करो और  जो आज करना है उसे अभी करो , कुछ ही समय में जीवन ख़त्म हो जायेगा फिर तुम क्या कर पाओगे 
हमारे पास किसी काम को करने की जितना ज्यादा समय होता है हम उस काम को इतना ही ज्यादा टालते हैं और लगातार उसे टालते ही रहते हैं  इसलिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य है हमको आप टू डू लिस्ट बनाकर लिख लीजिए और उस कार्य की समय सीमा तय कर लीजिए अपनी टू डू लिस्ट इस तरह से तैयार करिए जिसमें महत्वपूर्ण कार्यों की सूची और साथ-साथ तारीख और काम को कंप्लीट करने का समय भी लिखा जा सके 




80/20 नियम क्या है? 


80/20 नियम टाइम मैनेजमेंट का एक महत्वपूर्ण नियम है इससे पैरेटो सिद्धांत   भी कहा जाता है सरल भाषा में इसे समझे तो यह नियम बताता है कि आप जो भी काम करते हैं उसका 80 परसेंट रिजल्ट 20 परसेंट किए गए कार्यों द्वारा प्राप्त होता है यह नियम जीवन में लगभग   सभी क्षेत्र पर लागू होता है जैसे 20 पर्सेंट लोगों के पास 80 परसेंट दौलत होती है किसी कंपनी का 80 परसेंट प्रोडक्ट 20 परसेंट ग्राहक खरीदते हैं आप खुद से देखिए अपने 10 महत्वपूर्ण कामों को एक कागज पर लिखिए जिनको आप दिन भर में करते हैं अब इनमें से दो या तीन ऐसी  कार्य होंगे  जिनसे सबसे ज्यादा रिजल्ट प्राप्त होता है यही है पैरेटो का नियम  अब आपको अपने इन दो या तीन कामों पर फोकस करना है जिससे आपको सबसे ज्यादा रिजल्ट मिलने वाला है






 Social media एक बड़ा कारण


 आज के समय में ऐसी बहुत सी डिस्ट्रेक्शन ध्यान भटकाने वाली है जिनके कारण आप अपने आपको मैनेज नहीं कर पाते हैं जिनमें से सोशल मीडिया प्रमुख है  आप देखिए कहीं आपका ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने में तो नहीं जाता है कहीं आप घंटों टीवी पर बैठकर सास बहू और न्यूज़ चैनल तो नहीं बदलते रहते हैं आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिसको उपयोग करके आप अपना समय वेस्ट भी कर सकते हैं या कुछ नई चीजें सीखो उसको इन्वेस्ट भी कर सकते हैं  फायदा इसी में है घंटों सोशल मीडिया का उपयोग करने से बचें 






Time management संबंधित प्रभावकारी नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें 3 principal of time management




Time management skill   ऐसी कला है जो सभी को आनी अति आवश्यक है क्योंकि  आप जो आज  करते हैं वह आपका भविष्य तय करता है   इसीलिए अपने समय को  बर्बाद मत करिए आपने इस पोस्ट में जाना Time management क्या है  time management  कैसे करें  अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो  comment और share करके अपना फीडबैक दे

How to win Interview in Hindi इंटरव्यू कैसे दें

सबसे पहले सरल भाषा में समझिये इंटरव्यू क्या है ? ऐसा क्यों होता है कि दो युवक जिनकी क्वालिफिकेशन एक जैसी है पर एक युवक का इंटरव्यू में चयन किया जाता है और दूसरे को नहीं, 



  • जब एक या एक से अधिक व्यक्ति बातचीत के जरिए किसी प्रतियोगी का नॉलेज , लीडरशिप स्किल , वर्क एथिक्स , और भी कई चीजें जानने का प्रयास करते हैं और वह तय करते हैं कि आप उनके मानकों पर खरा उतरते हैं या नहीं ,  इंटरव्यू कहलाता है ,    




  • एक जैसी क्वालिफिकेशन वाले दो व्यक्ति में एक का सेलेक्शन हो जाना और दूसरे का नहीं ? इसका मुख्य कारण है प्रेजेंटेशन स्किल इंटरव्यू के दौरान आप अपने आप को किस तरह से रिप्रेजेंट करते हैं अगर आप interviewers को इनफ्लुएंस कर पाए तो जॉब आपकी ,   

   
   आप इस पोस्ट में सीखेंगे कि किस तरह से इंटरव्यू के दौरान अपनेेेे  आपको किस तरह से   प्रजेंट करें .... 

आप इस पोस्ट में सीखेंगे यह किस तरह से इंटरव्यू के दौरान अपने आप को रिप्रेजेंट करें How to win interview?  







Body language and Facial expressions


आपका बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां करता है जब आप खुश  या नर्वस होते हैं जो चेहरे पर साफ दिखता है अगर आप नर्वस होंगे तो आपकी बॉडी लैंग्वेज में दिखेगा आपको कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ रूम में इंटर करना है लेकिन आपकी स्माइल फेक नहीं लगनी चाहिए इसलिए अपनी बॉडी लैंग्वेज और फैसियल एक्सप्रेशन पर फोकस करें , 



 

Exact word to use


 जब आप रूम में इंटर हो तब आप थोड़ा सा  दरवाजे को knock   करके may I come in, sir? पूछें और अंदर जाकर कुर्सी पर बैठने से पहले आप may I sit, sir?  कहकर ही कुर्सी पर बैठे हैं इसके बाद आप अपनी सीवी देते समय here is my c.v  बोले यह बेसिक सी बातें हैं पर कुछ लोग इनका भी ख्याल नहीं रखते हैं अगर वह आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछते हैं कि हम आपको job क्यों दे तो आप यहां पर  यह बोलना है कि आप एक हार्ड वर्किंग एंड रिस्पांसिबल पर्सन है जिसे सुनकर एक अच्छा सा इंप्रेशन जाएगा ....... , 






Prepared for the Questions 


कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो लगभग सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं जैसे
Introduce yourself, 

Question -Tell me something about yourself   अपने बारे में बताइए ? 

Question -  आपमें क्या खूबी है ? 

Question -  आप की कमजोरियां क्या है ? 

Question -  आप यह जॉब क्यों करना चाहते हैं ? 

Question -  आप कितनी सैलरी चाहते हैं ? 

अब आप तुरंत इसका आंसर देने की कोशिश करिए ? आपको सोचना पड़ रहा है अगर आप पहले से तैयार हैं तो आपको सोचकर आंसर नहीं करना पड़ेगा आप कॉन्फिडेंस के साथ आंसर करेंगे अगर आप Tell me something about yourself पर एक अच्छा सा आंसर सीखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं 







C. V  Or  Resume 


C. V or Resume मे फर्क होता है जो अक्सर लोगों पता नहीं होता है आपका   resume में वन पेज होता है जिसमें आपकी क्वालिफिकेशन संबंधित जानकारियां होते हैं c. v थोड़ा डिटेल्स के साथ दो या तीन पेज का होता है जिसमें आपकी क्वालिफिकेशन के साथ-साथ अचीवमेंट्स भी लिखी होती है अब यहां पर अधिकतर कैंडिडेट गलती करते हैं कि c. v को ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करा कर एक ₹10 के फाइल एंड फोल्डर लेकर इंटरव्यू देने चले जाते जिससे इंटरव्यूवर के सामने आपका इंप्रेशन बुरा जाता है अगर आप 15000 या 20000 की जॉब के लिए भी जा रहे हैं तो कम से कम ₹200 की एक लेदर फाइल एंड फोल्डर खरीद कर उसमें कलर c. v रखकर इंटरव्यू में जाएं , आप c. v के जरिए खुद को रिप्रेजेंट कर रहे हो ..... 




Prepared for previous work


 अगर आप पहले भी जॉब कर चुके हैं आपको वर्क एक्सपीरियंस है तो आप अपना वर्क सैंपल जरूर दिखाये जिससे आपके जॉब मिलने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं .... 



If you are Freshers 


 अगर आप fresher है तो आप को समझना होगा कि आपको जॉब मिलना जरूरी है अगर इंटरव्यू में आपसे पूछा जाता है कि आप कितनी सैलरी चाहते हैं तो आप आंसर में कह सकते हैं कि सर सैलरी मेरे लिए इतना मैटर नहीं करती मुझे काम करना है , 


अगर आपको एक बार जॉब मिल जाती है तो सैलरी तो आपके काम पर डिपेंडेंट है वह तो मिलने ही लगेगी.. 










अगर आप इन सभी पॉइंट की तैयारी करते हैं तो आप How to win interview के लिए तैयार है आप Tell me something about yourself  को सीखकर जॉब मिलने के चांसेस को बढ़ा सकते हैं अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट व शेयर करके अपना फीडबैक दे सकते हैं . 



कम्युनिकेशन स्किल के मास्टर बनें , 5 tips to improve your communication skill

आप सभी जानते हैं कि आवाज और शब्दों में ताकत होती है, किसी की आवाज सुनकर आप मोटिवेट हो जाते हैं और किसी व्यक्ति की आवाज सुनकर आप इमोशनल हो जाते हैं और किसी व्यक्ति के बातें सुनकर आप गुस्सा हो जाते हैं , और किसी व्यक्ति की बातें घंटों तक बैठकर सुनते रहते हैं ऐसा क्यों होता है ? ऐसा होता है उस व्यक्ति के कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट के कारण वह व्यक्ति जानता है , कि किस शब्द का प्रयोग कब , कैसे और कहां करना है ,communication skill एक कला है जो सभी इंसान के लिए  इम्पोर्टेन्ट  है , आप स्टूडेंट  हों या  डॉक्टर या आप बिजनेसमैन हो  बातचीत करना हमारी  मूलभूत जरुरत हैै , हम कम्युनिकेशनस्किल  को सीखकर अपने ideas और thaughts को बेहतर ढंग से express कर  पाएंगे और लोगों को influence कर सकेंेगें     ।

  • Words  have Power 

 किसी को प्रभावित करने के लिए है पता होना चाहिए कि कम्युनिकेशन स्किल क्या है  और किस  तरह   से  इसका उपयोग करना है इस पोस्ट में हम जानेंगे  कि 
  1. What is communication skill, 
  2.   types of communication 
  3.  हमें अपनी communication skill   क्यों  इंप्रूव करना चाहिए
  4.  कुछ शानदार communication skill tips ...



What is communication 

कम्युनिकेशन का हिंदी अर्थ होता है संचार , 

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में बातचीत संकेत या प्रतीकों के जरिए अपनी विचार जानकारी भावनाओं का आदान-प्रदान करना संचार कहलाता है, 

 
सरल भाषा में बोले तो अपने विचारों का , अपनी भावनाओं का इस प्रकार आदान प्रदान करना कि सामने वाला व्यक्ति अच्छी तरह से समझ जाए कि आप क्या कहना चाहते है , कम्युनिकेशन कहलाता है , ऐसा करने के लिए कम से कम दो व्यक्तियों की आवश्यकता होती है एक व्यक्ति सेंडर के रूप में होता है और दूसरा व्यक्ति रिसीवर के रूप में होता है , 




 types of communication

1 - Verbal 

2 - Non Verbal

 

Verbal Communication

वर्बल में आप शब्दों के द्वारा बोलकर किसी व्यक्ति से विचारों का आदान प्रदान करते हैं, किसी व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि आप क्या बोलते हैं, कैसे बोलते हैं ,और कब बोलते हैं , जब भी आप बातचीत की शुरुआत करते हैं तो आप अपना परिचय  देते हैं , जििससे आपका फर्स्ट इंप्रेशन तय होता है , अगर आप सीखना चाहतेे हैं किस तरह सेे अपनााा परिचय बेहतरीन ढंग से दे तो आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं ...  जिससे आप अपना परिचय देते समय सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस कर सकें.... 




Non Verbal Communication

नॉनवर्बल का सीधा सा अर्थ होता है कि आप बिना कुछ बोले हुए अपने विचारों को अपनी भावनाओं को सामने वाले व्यक्ति के पास किसी संकेत के माध्यम से पहुंचाएं  , नॉनवर्बल में आपके शरीर द्वारा सामने वाले व्यक्ति को संकेत दिए जाते हैं जिसे Body language  भी कहा जाता है अगर सामने वााला व्यक्ति आपके body language के प्रति   सजग है ,तो वह आपके हाव भाव देखकर जान सकता है कि आप केेे मन मेंं क्या चल रहा है body language, communication का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।  

Why master communication skill 

हम सभी चाहते हैं , लोग हमारे दोस्त बने , हमारी प्रशंसा करें ,
 हम सभी को पसंद आए लोग हमारी बातें सुनें और  हमारी इज्जत करें , आप जब बात करें तो लोग हमें ध्यान से सुनें , आप अपने विचारों को लोगों को भी जिस तरह से रखें कि वह आपसे इंप्रेस हो जाए  , , ,अगर आप भी भी ऐसा चाहते हैं तो अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करिए  , अपने आप को बेहतर बनाईये |




5  Tips to improve communication skill



1 -  लोगों का नाम याद रखें 


 अक्सर हम सभी कहते हैं हमें अपना नाम रोशन करना है , इंसान को अपना नाम बहुत प्यारा होता है , जब कोई व्यक्ति आपका नाम पुकारता है तो आपका पूरा ध्यान उस व्यक्ति की तरफ चला जाता है , आज के समय में तो लोग अपना नाम सुनने के लिए पैसे तक देते हैं , आपने देखा होगा youtube पर अक्सर लोग लाइवस्ट्रीम के दौरान पैसे भेजते हैं अपना नाम शॉट आउट करने के लिए , आप खुद सोचिए जब आपको कोई नाम लेकर बुलाता है तो आप तुरंत रिस्पांस देते हैं ,  इसलिए जब भी किसी व्यक्ति से मिले उसका नाम लेकर उसे पुकारे यहां पर आप उनका सर नेम  लेकर भी पुकार सकते हैं जैसे शर्मा जी कैसे हैं आप ? लेकिन एक बात का बेहद ध्यान रखना चाहिए कि नाम का गलत उच्चारण ना करें , यह सामने वाले व्यक्ति को नाराज भी कर सकता है । 



2 - मुस्कुराकर मिलें


जब भी किसी व्यक्ति से मिले मुस्कुराकर मिले , यह एक संकेत होता है कि आप सामने वाले व्यक्ति में इंटरेस्टेड हो जो व्यक्ति मुस्कुराकर मिलता है वह व्यक्ति सभी को पसंद आता है , आप एक काम करिए आप अपनी आंखें बंद करिए और किसी व्यक्ति का चेहरा याद करिए जिसे आप बेहद पसंद करतें हो , निश्चित ही जो तस्वीर आई होगी वह मुस्कुराते हुए किसी व्यक्ति की होगी , इसलिए जब भी मिले तो मुस्कुराकर मिले तो लोगों से मुस्कुराते हुए मिलें।



3 -   टॉपिक पर बात करें 


ऐसी किसी टॉपिक में बात करें जिस पर सामने वाले व्यक्ति को बातें करना पसंद हो , आप के सबसे प्रिय मित्र वह होंगे जो आपकी तरह ही सोचते हैं और ऐसे टॉपिक पर बातें करते हैं जो आपको पसंद होती हैं , इसलिए किसी व्यक्ति के साथ बातें करते समय यह देखिए कि वह किस तरह की बातों में इंटरेस्टेड है फिर उसी टॉपिक पर बातें करिए निश्चय ही वह व्यक्ति आपको पसंद किए बिना नहीं रह पाएगा , आप किसी लड़की से बाते करते वक्त उस Gym के बारे में बताएं कि बॉडी कैसे बनाते हैं अगर वह फिटनेस के बारे में इंटरेस्टेड नहीं है तो आप उसे बोर कर रहें हैं इसी प्रकार हम वह लड़की आपसे मेकअप के बारे में बात करे तो हो सकता है आप उसमें इंट्रेस्ट ना लें , इसीलिए किसी ऐसे टॉपिक पर बात करें जो आप दोनों को पसंद हो ।



4 -  ध्यान पूर्वक सुने


जब भी किसी से बातें करें तो बीच में बोलने से बचे , सामने वाले व्यक्ति की बातें ध्यान पूर्वक सुने और जब व्यक्ति अपनी बात कह दे तब आप अपनी बात कहें , हमें अक्सर बीच में बोलने की जल्दी रहती है और हम पूरी बात सुने बिना ही बीच में बोल देते हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति डिस्टर्ब हो जाता है इसलिए बीच में बोलने से बचें और बातों को ध्यान पूर्वक सुने ।



5 -  किसी की आलोचना ना करें


जब कभी भी किसी व्यक्ति की सीधी गलती बता कर उस व्यक्ति से दुश्मनी लेने के खतरा मोल ना लें ,  होता क्या है जब आप किसी व्यक्ति की गलतियां या कमियां बताते हैं या उसकी आलोचना करते हैं वह आपसे मन ही मन चिढ़ने लगता है क्यों ? क्योंकि हर व्यक्ति सोचता है कि वह जो भी कर रहा है सही कर रहा है , उसे हर चीज का ज्ञान है प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ खामियां और कुछ न कुछ खूबियां होती हैं , कोई भी परफेक्ट नहीं है जब भी किसी की गलतियां बतानी है आलोचना करनी हो सबसे पहले उसके उन कामों को बताओ जिसमें वह अच्छा हो और उसके कामों की प्रशंसा करो और फिर बाद में बताइए कि आप को इस गलती पर सुधार करने की आवश्यकता है ।




 इस पोस्ट में आपने पढ़ा कम्युनिकेशन क्या है , कम्युनिकेशन स्किल क्या है और कम्युनिकेशन का हिंदी अर्थ आप किस तरह से कम्युनिकेशन स्किल पर महारत हासिल कर सकते हैंअगर आप सीखना चाहतेे हैं किस तरह सेे अपना परिचय बेहतरीन ढंग से दे ,अपना परिचय देना सीखेंतो आप हमारी पोस्ट    पढ़ सकते हैं ...  जिससे आप अपना परिचय देते समय सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस कर सकें.... 

  अगर आपको यह  पोस्ट पसंद आई है  ,तो कमेंट और शेयर करके अपना फीडबैक जरूर दें अगर आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहतें तो कमेंट बॉक्स में लिखें ।