Personality क्या है?
Personality development का हिंदी अर्थ है व्यक्तित्व विकास
personality शब्द परसोना शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है मुखौटा , यहां पर मुखौटा से मतलब है आप किस प्रकार से अपनी पर्सनालिटी दिखाते हैं यह आप पर निर्भर करता है पर हम यहां पर एक ऐसा व्यक्तित्व बनाने की बात करेंगे जो सभी को पसंद आए
Personality क्यों improve करनी चाहिए?
आप सभी जानते हैं कि आज के समय में आपको आपकी पर्सनालिटी के आधार पर आंका जाता है personality develop करने का कारण है हम लोगों को अच्छी तरह से इनफ्लुएंस कर पाए सभी हमारी इज्जत करें लोग हमें ध्यान दें हमें फॉलो करें हमारी तरह बनना चाहे आप अपना कम्युनिकेशन स्किल और कॉन्फिडेंस बढ़ाकर आप किसी को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं ,
Personality develop कैसे करें ?
यहां पर 7 ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन पर काम करके आप अपनी personality is निखार सकते हैं .
1 - आपका फैशन सेंस कैसा है ?
आप जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले उसकी नजर आपकी ड्रेस पर ही पड़ती है वह आपके ड्रेस करने के तरीके द्वारा आपके व्यक्तित्व को जज करता है आप ही सोचो अगर आप किसी डॉक्टर से मिलने जाते हैं आप किसी ऐसे दो डॉक्टरों से मिलते हैं जिनमें जिनमें से एक ने डॉक्टर द्वारा पहने जाने वाले ड्रेस पहनी होती है और दूसरा डॉक्टर कुर्ता पायजामा पहने हुए अपने केबिन में बैठा है अब आप ही बताइए आप किस डॉक्टर के पास जाना पसंद करेंगे इसीलिए आपको फैशन के कम से कम बेसिक नियम पता होना चाहिए की किस समय कौन से कपड़े पहनने हैं और कौन से कलर आप पर अच्छे दिखते हैं इसके साथ-साथ आपको अपनी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए साफ रहे स्वच्छ रहे सुंदर रहे
2 - सभी की रिस्पेक्ट करें
जब भी आप किसी से मिले तो तहजीब से मिले आप जानना चाहते हैं कि किसी व्यक्ति से किस तरह मिले तो आप हमारी पोस्ट Greeting and meeting tipsपढ़ें सभी की इज्जत करें चाहे सामने वाला व्यक्ति आपसे छोटा या बड़ा हो चाहे वह उम्र में हो या औधे में हो ऐसे लोग किसी को पसंद नहीं आते जो अपने से बेहतर लोगों की चमचागिरी करते हैं और अपने से छोटों को रिस्पेक्ट नहीं देते इसलिए आप सभी की respect करिए किसी ने क्या खूब कहा है सामने वाले से वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने लिए चाहते हैं
3 - जो बोलें, वह जरूर करें
आप अक्सर ऐसे लोगों से मिलते होंगे जो हमेशा ऐसी बातें करते होंगे कि मैं यह कर दूंगा मैं यह वस्तु ले रहा हूं लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करना और हमेशा अपने बारे में ही बातें करते रहना ऐसे लोग किसी को पसंद नहीं आते हैं जो बोले सो सोच कर बोलो अगर आप कोई कमिटमेंट करते हैं तो उसको पूरा जरूर करें क्योंकि लोग उनकी इज्जत नहीं करते हैं जो केवल बोलते हैं और करते नहीं
4 - लीडर बने
आपको अपने व्यक्तित्व इस तरह बनाना है कि जब आप बात करें तो सभी आपकी बातें ध्यान पूर्वक सुने लोग आपकी इज्जत करें जब भी किसी को कोई प्रॉब्लम है तो आपसे सलूशन की उम्मीद शुरू करें लोग आपकी तरह बनना चाहे.
5 - अपनी आवाज के साथ के खेलें
Harvard University के शोध के अनुसार communication skill मे आपका वॉइस ट्यून 38 परसेंट रोल अदा करता है इसलिए बात करते समय इस तरह बोलिए कि सामने वाले व्यक्ति को आपकी आवाज साफ सुनाई दे बात करते समय बीच-बीच में Pause अवश्य ले जो 2 या 3 सेकंड तक होने चाहिए होता क्या है जब आप pause लेते हैं तो सभी की attention आपके पास आ जाती है बात करते समय pause अवश्य लें.
6 - दो या तीन टॉपिक पर महारत हासिल करें
आपके पास कम से कम दो या तीन एसे टॉपिक होना चाहिए जिन पर आप कभी भी कहीं भी बात कर सके जैसे क्रिकेट एक ऐसा टॉपिक है जिस पर लगभग सभी बात करना पसंद करते हैं अगर किसी को क्रिकेट नहीं पसंद है तो क्रिकेटर जैसे महेंद्र सिंह धोनी आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उनसे चर्चा कर सकते हैं इसी तरह से आप करंट अफेयर्स पर मास्टरी कर सकते हैं देखें कि आपके आसपास क्या हो रहा है अभी कौन सी ऐसी खबरें हैं जो सबसे ज्यादा चर्चित है आप इस टॉपिक पर सभी से बात कर सकते हैं ऐसे बहुत से टॉपिक हैं जिन पर ध्यान देकर आप सभी को इंप्रेस कर सकते हैं ,
7 - नई नई Hobbies बनाइए
आपके पास कुछ ऐसी Hobbies जरूर होनी चाहिए जिनको करने से आपका हेल्थ माइंड बॉडी सभी को फायदा हो जैसे आप जिम जा सकते हैं या फिर तो रहेंगे और साथ में ऐसे लोगों के साथ कनेक्ट होंगे जो अपने हेल्थ के प्रति सजग हैं इसी तरह से आप सक्सेसफुल लोगों की बायोग्राफी पढ़ सकते हैं आप देख सकते हैं कि उनके अंदर ऐसी कौन सी क्वालिटी थी जिसके कारण उनको सफलता मिली आप अलग-अलग टॉपिक पर किताबें पढ़ सकते हैं जिससे आपको नए-नए विचार जानने को मिलेंगे कम से कम कुछ ऐसी Hobbies बनाइए जो आपको बेहतर करना महत्वपूर्ण रोल निभाए
आपने इस पोस्ट में पड़ा पर्सनालिटी क्या है , personality क्यों इंप्रूव करें , पर्सनालिटी कैसे डेवलप करें अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो comment और share करके अपना फीडबैक जरूर दें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your valuable Feedback