Dressing sense for Men in hindi 5 best फैशन टिप्स

Personality development   एक ऐसी skill है  जिसमें ड्रेसिंग सेंस का बहुत महत्त्व है  आपका ड्रेसिंग सेंस कैसा है आप किस तरह से अपने कपड़े पहनते हैं आप जब कहीं जाते हैं सब लोग आपको कपड़ों को देखकर  आपकी पर्सनालिटी समझने लगते हैं   कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं आपके पहने हुए कपड़े आपको  रिप्रजेंट करते हैं जब आप doctor lawyer businessman यह शब्द सुनते हैं तब आपको मस्तिष्क में इनकी तस्वीर जरूर आई होगी   इस तस्वीर में आपको डॉक्टर कुर्ता पायजामा में और बिजनेसमैन jeans टीशर्ट मैं नहीं दिखा होगा  कहीं ना कहीं आप  आपके द्वारा पहनी गई ड्रेस  लोगों को संकेत देती है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं जिनके द्वारा आप  जानेंगे  की अपना  dressing sense  कैसे इंप्रूव करें









    dressing sense tips


  अपना wardrobe खाली करें 


 जहां पर भी आपके सारे कपड़े रखे हैं उन्हें बाहर निकालिए क्योंकि आज आप कुछ नया सीखने वाले अब आप आपके पूरे कपड़ों में से कुछ ऐसे होंगे जो आपको बहुत पसंद है जिनको आप पहनना  पसंद करते हैं अब आप देखेंगे कि बहुत से ऐसे कपड़े हैं जो आपके पास तो है पर आप मुझे उन्हें पहनना पसंद नहीं करते अब आपको सबसे पहले समझना होगा क्वांटिटी मैटर नहीं करती कि आपके पास कितने कपड़े हैं अगर आपके पास कपड़े ज्यादा ना हो तो भी चलेगा पर वह ऐसे हो जो पहनने पर आपको अच्छे लगे क्वालिटी हो जब भी  कपड़े खरीदें सोच समझकर खरीदें




 अपना fashion sense भूल जाइए



अब आप फिर नया फैशन से सीखने वाले हैं कि आपको अपना पुराना फैशन सेंस भूलना होगा  जब आप कुछ पुराना भूलेंगे तभी तो कुछ नया सीखेंगे  अब आप नया सीखने के लिए तैयार हैं . 



  ऐसा फैशन जो हमेशा रहे    


 यहां पर हम all time fashion के बारे में बात करेंगे यह फैशन जो हमेशा रहता है कुछ कपड़े और कलर ऐसे हैं जो हमेशा फैशन में रहते हैं यहां पर जो चीजें बताइए जो आपको सिंपल लग सकती हैं पर
                   Simplicity has more power 



 T-shirt 👕

आपके पास कम से कम एक Black और एक White टी शर्ट होनी चाहिए


Shirt👔

 आपके पास कम से कम एक ब्लैक और एक वाइट कलर की एक अच्छी क्वालिटी की शर्ट होने चाहिए 

Trousers/chinos pants👖

आपके पास कम से कम एक ब्लैक और एक वाइट कलर का chinos  या trousers  होना चाहिए

Jeans👖

आपके पास कम से कम एक डार्क ब्लू कलर का जींस होना चाहिए यह कलर का जींस हमेशा से फैशन में रहा है, 


Blazers

 आपके पास कम से कम एक ब्लेजर होना चाहिए


Black and white   यह ऐसे कलर है जो हमेशा फैशन में रहते हैं ,






                             फिट है तो हिट है


 फिट होना  एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है चाहे वह आप हो कि आपके कपड़े अभी आप क्या कर सकते हैं यह तो आप खुद फिट हो जाएगी या फिर अपने कपड़े फिट करा लीजिए आप अपने टेलर के पास  जाइए और अपने कपड़े   फिट करने के लिए बोलिए   आपके कपड़े इस तरह से फिट होने चाहिए कि ना ही ज्यादा टाइट हो और ना ही ज्यादा ढीले

            





 कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट शुरू करें


 जब आप सिंपल ऑल टाइम फैशन सेंस समझ ले तब आप दूसरे कलर्स के साथ धीरे-धीरे करके एक्सपेरिमेंट करें आप धीरे-धीरे करके मैंने कलर ट्राई करिए और सीखिए कि किस तरह से कलर मैचिंग की जाती है आप पर कौन सा कलर अच्छा लगता है इसी तरह से आपका फैशन सेंस इंप्रूव होगा


 एक अच्छा सा परफ्यूम खरीदें

कम से कम एक अच्छा सा परफ्यूम प्रयोग करिए जब आप लोगों से मिलेंगे तो आपका अच्छा इंप्रेशन जाएगा आप शॉपिंग करते समय किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जिसे ड्रेसिंग सेंस की अच्छी नॉलेज हो
 


 आपने इस पोस्ट में पढा कि  personality development dressing sense क्यों जरूरी है आप अपना dressing sense कैसे इंप्रूव कर सकते है  दिए गए Tips फॉलो करके  personality amazing  बनाइए अगर हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर और कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें

3 टिप्‍पणियां:

Thank you for your valuable Feedback