आप इस पोस्ट में जिस टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं वह एक ऐसा पावर पॉइंट है अगर आपने इस पर काम करना चालू कर दिया तो लोग आपसे अनजाने में ही इनफ्लुएंस हो जाएंगे आपके बिना कुछ बोले और बिना कुछ करें यहां पर हम बात करने वाले हैं औरा Aura के बारे में , औरा क्या होता है, औरा का हिंदी अर्थ क्या होता है , औरा स्ट्रांग और पावरफुल कैसे बनाएं ?
औरा क्या है ?
औरा का हिंदी अर्थ होता है आभामंडल
आपने जलती हुई कैंडल देखी होगी , जब वह जल रही ही होती तो उसके आग के चारों तरफ एक चमकीली सी आकृति होती है आप खुद को उस कैंडल की नोक मानिए जो जल रही है और जो आसपास उसके चमकीली आकृति है वह आपका औरा है , इस विश्व में प्रत्येक व्यक्ति और वस्तु का अपना आभामंडल होता है सारी प्रकृति एक ऊर्जा का रूप है प्रकृति बस आए हर एक कण ऊर्जा के द्वारा संचालित होता है और प्रत्येक वस्तु का अपना और होता है आपका औरा निर्भर करता है कि आप लोगों को कितनी जल्दी आकर्षित कर पाएंगे , आपने देवी-देवताओं के चित्र में सर के पीछे से किरणें निकलती देखी होगी यह और होता है ,सिद्घ व्यक्तियों में यह उच्च स्तर पर होता है , इसकी एनर्जी व्हाइट से लेकर ब्लैक तक होती है , व्हाइट सकरात्मकता का प्रतीक होता है और ब्लैक नकरात्मक का , औरा को मापने के लिए मशीन भी बनाई जा चुकी है जिसको Polycontrast Interference Photography कहते हैं ।
औरा कैसे कार्य करता है ?
यह ब्रह्मांड पांच तत्वों से मिलकर बना है और वही पांच तत्वों से मिलकर एक इंसान भी बना है वह तत्व है पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। इसीलिए जो ब्रह्मांड में है वह आपके अंदर भी है और जो आपके अंदर है वह ब्रह्मांड में भी है जब भी आप पांच तत्वों के संपर्क में आते हैं जो आपका औरा इंफ्लूएंस होता है ,
औरा का पॉज़िटिव और पावरफुल बनाऐ
जब भी आप इन पांच तत्वों के संपर्क में आते हैं तो आपका औरा शुद्धिकरण होने लगता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा इन पांच तत्वों के संपर्क में रहें।
पंचतत्व स्नान करें
आपने अक्सर देखा होगा जब आप किसी से मिलकर या कहीं से यात्रा करके आते हैं तो आपको आपका शरीर भारी भारी प्रतीत होता है और आप जब पानी से स्नान कर लेते तो आप तरोताजा महसूस करने लगते हैं इसी तरह जब आप पहाड़ियों पर शोर-शराबे से दूर एकांत जगह पर जाते हैं तब आपको एक सुकून का एहसास होता है वहां की ठंडी ठंडी हवा को महसूस करते हैं तो अब तरोताजा महसूस होने लगते है अक्सर कई लोग mudbath भी लेते हैं इसमें शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया जाता है जिससे आपके शरीर को ठंडा को ताजगी मिलती और आपके शरीर से टॉक्सिन से निकल जाते है ठीक इसी प्रकार भारतीय संस्कृति में आरती का प्रचलन है जिस में आग को चारों ओर घुमाया जाता है क्योंकि हम आग से सीधे तो स्नान कर नहीं सकते इसलिए हम आपको अपने चारों ओर घुमा कर शुद्धिकरण करते हैं और इस प्रकार हमारा औरा शुद्ध हो जाता है ।
ध्यान करें
जो व्यक्ति निरंतर ध्यान करता है उस व्यक्ति का औरा अत्यधिक प्रभावशाली होता है ,प्रत्येक धर्म में कुछ ऐसी मंत्र या दुआ होती हैं जिनको जपने से हमारा औरा शुद्धिकरन होता है , आप ॐ का जाप कर सकते हैं नासा की एक रिपोर्ट में साबित हुआ है कि ओम एक ब्रह्मांड ध्वनि है जिसके जाप से सीधे ब्रह्मांड के संपर्क में आ जाते है
और आपका औरा अब प्रभावशाली होने लगता है ।
आपके विचार
आपके विचार सबसे ज्यादा शक्तिशाली होते हैं आप जैसा सोचते हैं वैसा बनने लगते हैं जब आप किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में अच्छा सोचते हैं तो आपका औरा सकरात्मकता रूप से बढ़ने लगता है और जब आप किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में बुरा सोचते तो आपको और मात्र एक क्षण में नकारात्मक रूप से घटने लगता है अक्सर हम लोगों की बुराइयां करते रहते हैं इसके कारण हमारा औरा वाइट से ब्लैक होने लगता है इसलिए लोगों के की बुराइयां देखने से बचें जब आप उनके बारे में अच्छा सोचते हैं तब आप के साथ भी अच्छा होता है प्रकृति का एक नियम है जो सभी पर लागू होता है आप जो बुओगे वैसा ही काटोगे और लोगों में पॉजिटिव खोजने की कोशिश करें ।
ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के साथ संपर्क में रहिए ,पंचतत्व स्नान करिए , लोगों के बारे में अच्छा सोचे , ध्यान करिए अपना औरा स्ट्रांग वह पावरफुल बनाइए इस पोस्ट में आपने जाना की औरा क्या है औरा कैसे कार्य करता है औरा का हिंदी अर्थ और औरों को पॉजिटिव कैसे बनाएं अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट व शेयर करें हमारा उत्साह बढ़ाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your valuable Feedback